पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि गुरुवार रात यहां गिरफ्तार किए गए एमक्यूएम के दो कार्यकर्ता भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के सदस्य थे और उन्हें भारत में प्रशिक्षित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक मलीर राव अनवर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो आतंकववादी ताहिर उर्फ लाम्बा और मामा जुनैद मुत्तिहीदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) से संबद्ध हैं और इन्हें अतीत में प्रशिक्षण के लिए भारत भेजा गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमक्यूएम एक आतंकी संगठन है और इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। हमने अपने दावों को साबित करने के लिए साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं एमक्यूएम के वरिष्ठ नेता हैदर अब्बास रिजवी ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया गया है।