![जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलिसकर्मियों से छीनी पांच राइफलें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c1079dc8d98ce4c54b2cc1d9e6f2345f.jpg)
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलिसकर्मियों से छीनी पांच राइफलें
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के एक गुट ने पुलिसकर्मियों से राइफलें छीन लीं। पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने अदालत परिसर के गार्ड रूम पर हमला किया और वहां तैनात पुलिस कर्मियों से पांच एसएलआर राइफलें छीन कर अपने साथ ले गए।