![कश्मीर में वॉट्सऐप समाचार समूह होंगे पंजीकृत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/03543bcae720821547ffc3e69888078c.jpg)
कश्मीर में वॉट्सऐप समाचार समूह होंगे पंजीकृत
कश्मीर में सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों ने हाल में जारी उस परिपत्र पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी हैं जिसमें जिला अधिकारियों ने कुपवाड़ा में खबरों का प्रचार प्रसार करने वाले वॉट्सऐप समूहों के प्रशासकों को दस दिन के अंदर अपना पंजीकरण कराने का आदेश दिया है।