![नसीरुद्दीन शाह ने कहा, देश में पहली बार शांति की बात करना 'देशद्रोही' होना हो गया है](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3bebe4476075014989d7fe891c67f176.jpg)
नसीरुद्दीन शाह ने कहा, देश में पहली बार शांति की बात करना 'देशद्रोही' होना हो गया है
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपने एक लेख में कहा है कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब शांति की अपील करने वाले बयानों को देशद्रोह का नाम दिया जा रहा है।