शनिवार को आए भूकंप से भारत में कुल 66 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। बिहार में 51, यूपी में 9 और पश्चिम बंगाल में 3 लोग मारे गए हैं। पश्चिम बंगाल के मालदा में स्कूल की इमारत ढहने से 40 बच्चे घायल हो गए।
लोकजनशक्ति (लोजपा) पार्टी के नेता द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अश्लील फोटो वॉट्सऐप पर शेयर करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस घटना के विरोध में पार्टी ने समस्तीपुर के एसपी से शिकायत की है। एफआईआर दर्ज कराते हुए बीजेपी ने लोजपा के नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया है। इस घटना की जांच में जुटी पुलिस कई लोजपा नेताओं से पूछताछ कर रही है।