![आरएसएस ने राहुल के बयान पर उठाया सवाल, माफी की मांग की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/40e898aa3014f5626588f33fcd1ade14.jpg)
आरएसएस ने राहुल के बयान पर उठाया सवाल, माफी की मांग की
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राहुल गांधी के उस बयान को लेकर उन पर सवाल उठाया है, जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था कि वह इस संगठन को लेकर बोले गये अपने हर एक शब्द पर अब भी कायम हैं।