आलोचक डा. धर्मवीर का निधन
दलित चिंतक एवं आलोचक डा. धर्मवीर का निधन नौ मार्च को हो गया। इससे सरोकारी समाज चिंतक, साहित्यकारों में शोक की लहर रही। उनके चिंतन, लेखन और व्यक्तित्व से प्रभावित और दलित विमर्श से जुड़े अनेक लेखनजीवियों ने कल शाम दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की जाएगा।