![सीताराम येचुरी बने माकपा के महासचिव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0c44ebc79f8d7daac45cecc0461562b7.jpg)
सीताराम येचुरी बने माकपा के महासचिव
माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी को पार्टी के नये महासचिव के तौर पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया। पार्टी ने अपने 21 वें सम्मेलन के समापन के मौके पर आज अपनी केंद्रीय कमेटी के 91 सदस्यों और 16 सदस्यीय पोलित ब्यूरो को भी चुना।