![जूस में है खूबसूरती का राज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cc5dfad1a7f7142e5ab1d3f6a2d75a87.jpg)
जूस में है खूबसूरती का राज
आंतरिक स्वास्थ्य और बाहरी सौंदर्य एक सिक्के के दो पहलू हैं। आंतरिक स्वास्थ्य का प्रभाव शरीर की त्वचा और बालों पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। निखरी त्वचा और घने चमकीले बाल अच्छे आंतरिक सौंदर्य का सूचक होते हैं। शरीर को आवश्यक पोषक तत्व पहुंचाने का सरल तरीका है ताजा फल और सब्जियां। वे हमें विटामिन, मिनरल, एंजाईंम देते हैं।