![असम, बंगाल में नीतीश रणनीति](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8736f0cfbd183a259add12e49e77c569.jpg)
असम, बंगाल में नीतीश रणनीति
महागठबंधन बनाकर भाजपा को पटखनी देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले साल असम और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार जैसा खाका खींचने में जुट गए हैं। इसके लिए नीतीश कुमार स्वयं कांग्रेस के अलावा इन राज्यों के क्षेत्रीय दल के नेताओं के संपर्क में हैं।