![राज्य सही डाटा दे तो बिजली की नहीं होगी कमी-पीयूष गोयल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ae62d5573c7eedff29eb3a6898e3e6e1.jpg)
राज्य सही डाटा दे तो बिजली की नहीं होगी कमी-पीयूष गोयल
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि अगर राज्य सही डाटा दे तो बिजली की कमी नहीं होगी। लेकिन डाटा सही नहीं होने से कई राज्य बिजली संकट का सामना कर रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं कि केंद्र मदद नहीं कर रहा है।