![म्यांमार में चुनाव आयोग पर नतीजों में देरी का आरोप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/959d530990fcbeed8a396b8cc6885ce8.jpg)
म्यांमार में चुनाव आयोग पर नतीजों में देरी का आरोप
म्यांमार के चुनावों में भारी जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही विपक्षी पार्टी ने सरकारी चुनावी पैनल पर जानबूझकर नतीजों में देरी करने का आरोप लगाया है। आंग सान सू की की पार्टी ने कहा है कि शायद चुनावी पैनल कुछ तरकीब लड़ाना चाहता है।