![कुंबले को नहीं उनका विरोध करने वालों को होना चाहिए बाहर: सुनील गावस्कर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b259b5c4a736241613487ceb717b1913.jpg)
कुंबले को नहीं उनका विरोध करने वालों को होना चाहिए बाहर: सुनील गावस्कर
अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद भी टीम इंडिया में विवाद थम नहीं रहा है। सुनील गावस्कर के बाद शूटर अभिनव बिंद्रा और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी इस विवाद को लेकर ट्वीट किया है।