मैं मुंबई नौकरी मिलने की उम्मीद में आया था - इम्तियाज
										    बालीवुड में जब वी मेट,  लव आज कल,  रॉकस्टार जैसी फिल्मों से अलग पहचान बना चुके निर्देशक इम्तियाज अली का कहना कि जब वह मुंबई आए थे, तो उनका फिल्मकार बनने का कोई इरादा नहीं था, बल्कि किसी काम की तलाश में थे, ताकि वह वहां रह सके।