![आतंकी खैरा को पंजाब लाने पर भाजपा-अकाली में ठनी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2ea0b227d96c9611bb392911c0e9a0f9.jpg)
आतंकी खैरा को पंजाब लाने पर भाजपा-अकाली में ठनी
बम विस्फोट के दोषी देवेंदरपाल सिंह भुल्लर के बाद अब कर्नाटक से कुख्यात आतंकवादी गुरदीप सिंह खैरा को पंजाब लाए जाने को लेकर राजनीति गरमा रही है। हालांकि इस मसले पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि राज्य सरकार ने इस संबंध में पार्टी को भरोसे में नहीं लिया है और यह निर्णय सहयोगी शिरोमणि अकाली दल का है। देश की दूसरी जेलों से आतंकियों को पंजाब लाए जाने के मसले पर भाजपा और अकाली दल में ठन गई है।