![कपिल का केजरीवाल से सवाल, आप किसके एजेंट हैं?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7cbfe8685eff6fa1f6da155c5d1a542e.jpg)
कपिल का केजरीवाल से सवाल, आप किसके एजेंट हैं?
अनशन खत्म होते ही दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आक्रमक हो गए हैं। मंगलवार को उन्होंने टि्वटर पर चार तस्वीर पोस्ट की है और केजरीवाल से सवाल किया है कि अगर मैं भाजपा का एजेंट हूं तो आप इसमें किसके एजेंट हैं। जवाब चुनने के लिए उन्होंने चार विकल्प भी दिए हैं।