![ब्रिटेन की मंत्री प्रीति पटेल का लाखों नौकरियां सृजित करने का वादा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2d39f8de357ba4f032428f637c0989c2.jpg)
ब्रिटेन की मंत्री प्रीति पटेल का लाखों नौकरियां सृजित करने का वादा
ब्रिटेन की नवनियुक्त भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री प्रीति पटेल ने भरोसा दिलाया है कि वह अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को और मजबूत करने तथा विकासशील दुनिया में लाखों रोजगारों का सृजन करने की दिशा में काम करेंगी।