![फिल्मों में होता रहेगा गालियों का प्रयोग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1c988e2fafc7f4f619343e7d91a41fec.jpg)
फिल्मों में होता रहेगा गालियों का प्रयोग
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) अपनी वह विवादास्पद सूची वापस लेने का फैसला किया है जिनमें कथित आपत्तिजन शब्द शामिल किए गए थे और इन शब्दों का इस्तेमाल फिल्मों में करने की मनाही की गई थी।