![आईआईटी-जेईई मेन्स के परिणाम घोषित, उदयपुर के कल्पित रहे टॉपर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c716b2d42498c43be897c8ff88079aef.jpg)
आईआईटी-जेईई मेन्स के परिणाम घोषित, उदयपुर के कल्पित रहे टॉपर
सीबीएसई ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उदयपुर के कल्पित विरवाल ने 360 में से पूरे 360 अंक पाकर इस परीक्षा में टॉप किया है।