 
 
                                    अनुष्का शंकर की झोली में गिरेगा ग्रैमी
										    यह लगातार पांचवीं बार है कि सितार वादक अनुष्का शंकर को ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इस बार यह नामांकन उनके एलबम होम को मिला है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार वह विजेता होंगी। उनके साथ एक और भारतीय मूल निर्देशक आसिफ कपाड़िया भारतीय मूल को भी उनके वृत्तचित्र एमी के के लिए इस सूची में शामिल किया गया है। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
			 
                     
                    