पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग का यह ट्वीट काफी कम समय में ही सुर्खिया बटोर रहा है। महज 12 घंटे से कम में ही सहवाग के इस ट्वीट को 4100 से अधिक लोग रिट्वीट कर चुके हैं। वहीं, 17 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।
आस्टेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को लगता है कि धर्मशाला में शनिवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में श्रृंखला से पहले जीत के दावेदार भारत पर दबाव होगा। इसके साथ ही उन्होंने स्टीव स्मिथ की टीम से अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करने का आग्रह किया।