सुरों के जादूगर पंचम दा
आज राहुल देव बर्मन का 76वां जन्मदिन है। सुरों के इस बादशाह को लोग पंचम के नाम से ज्यादा जानते हैं। राहुल देव बर्मन ने अदि्वतीय संगीत रचा। उनके गाने आज भी ताजा लगते हैं और उतने ही अच्छे लगते हैं जितने उस पीढ़ी को लगते थे जो उन पर जां निसार करती थी।