शनि के चंद्रमा टाइटन पर मौजूद सबसे बड़े महासागर की गहराई का पता लगाने और जीवन के संकतों को तलाशने की मुहिम के तहत नासा वहां एक पनडुब्बी भेजने की योजना बना रहा है।
नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान ने शनि के चंद्रमा टाइटन पर सैकड़ों मीटर गहरी घाटियों का पता लगाया है। इन घाटियों में तरल हाड्रोकार्बन भरा होने का अनुमान है।