![संगीतकार ददलानी जैन मुनि तरुण सागर से मिले, मांंगी माफी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3f2ee1895b59288c0bc45217d57a20d5.jpg)
संगीतकार ददलानी जैन मुनि तरुण सागर से मिले, मांंगी माफी
संगीतकार विशाल ददलानी ने बुधवार को जैन मुनि तरण सागर से मिलकर अपने विवादास्पद ट्वीट के लिए माफी मांगी। मुनि ने ने कहा था कि संगीतकार को जैन समुदाय से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।