![कोहली का खेलना संदिग्ध, भारत दबाव में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bffd56f612ac361aeffe760c898926a8.jpg)
कोहली का खेलना संदिग्ध, भारत दबाव में
भारतीय कप्तान विराट कोहली का आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है जिससे इस बेहद कड़ी श्रृंखला के निर्णायक मैच से पहले भारत पर काफी दबाव बन गया है।