![गाजियाबाद में भाजपा नेता तेवतिया पर 50 राउंड फायरिंग, हालत गंभीर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f99a13e651a7c5a8f69539c048e59a44.jpg)
गाजियाबाद में भाजपा नेता तेवतिया पर 50 राउंड फायरिंग, हालत गंभीर
गाजियाबाद में अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया के काफिलेे पर हमला किया। हमलावरों ने एके-47 से करीब लैस थे और उन्होंने तेवतिया के काफिले पर अंधाधुंध करीब 50 राउंड फायरिंग की। हमले में तेवतिया के साथ उनके 6 रक्षक भी घायल हो गए।