बुरहान व़ानी की मौत का विरोध, कश्मीर की हिंसा में अब तक 16 की मौत
हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर में नजर आने वाले बुरहन वानी के मारे जाने का विरोध कर रहे पुलवामा के स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा हिंसक झड़पों में रविवार को एक युवक की मौत हो जाने पर इस हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। अब तक के इस घटनाक्रम में 200 लोग घायल भी हुए हैं। हिंसा के बाद शनिवार को रोक दी गई अमरनाथ यात्रा अब बहाल कर दी गई है।