![कान के रेड कार्पेट पर ऐश का जादू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/eb2eb15d4d475776697709ba6a1b043a.jpg)
कान के रेड कार्पेट पर ऐश का जादू
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने एली साब का शानदार गाउन पहनकर कान फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर अपनी बेमिसाल खूबसूरती का जलवा बिखेरा। 41 वर्षीय पूर्व विश्व सुंदरी बिना आस्तीन की नेट की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके खुले बाल उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे।