![आदित्य सचदेवा हत्याकांड: रॉकी यादव समेत तीन को उम्रकैद, पिता बिंदी यादव को पांच साल की सजा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6bcff989097a7b5506ae5a90a840d13c.jpg)
आदित्य सचदेवा हत्याकांड: रॉकी यादव समेत तीन को उम्रकैद, पिता बिंदी यादव को पांच साल की सजा
अदालत ने मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रॉकी यादव, उसके चचेरे भाई टेनी यादव और अंगरक्षक राजेश कुमार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।