![मजार-ए-शरीफ पर हुए हमले को पीएम मोदी ने बताया कायराना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/29af976ae91553f57198656359ce6c6e.jpg)
मजार-ए-शरीफ पर हुए हमले को पीएम मोदी ने बताया कायराना
उत्तरी अफगानिस्तान के शहर मजार-ए-शरीफ के नजदीक स्थित सैन्य ठिकाने पर तालिबान समर्थित आतंकियों ने हमला किया जिसमें 50 से ज्यादा अफगान सैनिक मारे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम मजार ए शरीफ पर हुए इस कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।