![हैप्पी बर्थ-डे ATM, पचास साल की हुई पैसे निकालने वाली मशीन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/deaa4ff438ab44f1c75c645fc2163d60.jpg)
हैप्पी बर्थ-डे ATM, पचास साल की हुई पैसे निकालने वाली मशीन
आज से लगभग 50 साल पहले 27 जून 1967 में दुनिया का पहला एटीएम मशीन लंदन के एन्फ़ील्ड में बार्क्लेज बैंक की शाखा में खोला गया था। 50वीं वर्षगांठ पूरे होने के मौके पर बैंक ने इस एटीएम को गोल्डन लुक दिया गया।