![साइना सीआरपीएफ जवानों के परिवार को छह लाख रूपये दान में देंगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b21af61af59165eccf3f9561372416a4.jpg)
साइना सीआरपीएफ जवानों के परिवार को छह लाख रूपये दान में देंगी
लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल ने छह लाख रूपये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 12 जवानों के परिवारों को दान देने का फैसला किया है जो पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारे गये थे।