![छठा माउंटेन ईको उत्सव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2dc3a868ce0728524919b6712d6817e3.jpg)
छठा माउंटेन ईको उत्सव
ठंडी हवाएं, हवा में फड़फड़ाते झंडे, पहाड़ों का सौंदर्य और किताबें। एक खूबसूरत जगह पर किताबों या साहित्य के बारे में चर्चा करना कितना सुखद हो सकता है इसके लिए 19 अगस्त से 22 अगस्त के बीच माइउंटेन ईको लिटरेरी फेस्टिवल का हिस्सा बन कर ही इसका अहसास किया जा सकता है।