 
 
                                    यूरोप से गुजरने वाले नए प्रवासी मार्ग पर हजारों लोग फंसे
										    पश्चिमी यूरोप में एक बेहतर जीवन की तलाश में जा रहे हजारों प्रवासी कोहरे और ठंडे मौसम के बीच बाल्कन में फंसे हुए हैं और उनमें तनाव पैदा हो रहा है। हंगरी द्वारा क्रोएशिया से लगने वाली सीमा को बंद करने के एक दिन बाद इन लोगों को अपेक्षाकृत रूप से धीमे मार्ग की ओर भेज दिया गया था, जो कि स्लोवेनिया से होकर गुजरता है।
										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
			 
                     
                    