![केरल के मंदिर में आग, 83 की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1dfc7e63f04be829427da3d70a80746f.jpg)
केरल के मंदिर में आग, 83 की मौत
परवूर स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में एक उत्सव के दौरान आज तड़के तीन बजे हुए विस्फोट में कम से कम 83 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए। मंदिर में उत्सव के चलते आधी रात से ही परिसर में आतिशबाजी की जा रही थी और सैकड़ों लोग इसे देखने के लिए एकत्र हुए थे।