![रेपो दर और घटा सकता है रिजर्व बैंक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9e09b8aaba0ba285a4a96879a76555a9.jpg)
रेपो दर और घटा सकता है रिजर्व बैंक
मुद्रास्फीति और वित्तीय घाटा नियंत्रण में रहने के मद्देनजर बैंकरों और उद्योगपतियों को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक मंगलवार को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने और निवेश बढ़ाने के लिए रेपो दर में कटौती कर सकता है।