![पांच वर्षों में रेलवे में 8.56 लाख करोड़ रुपये निवेश की योजना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/59c1db47b42a9971a66d775b4b75b8c8.jpg)
पांच वर्षों में रेलवे में 8.56 लाख करोड़ रुपये निवेश की योजना
सरकार ने देश में रेलवे के विकास एवं विस्तार के लिए पांच वर्षों में 8.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इस बारे में निवेश योजनाओं में बजटीय संसाधनों एवं आंतरिक सृजन के अलावा संस्थागत वित्त पोषण, सर्वजनिक निजी भागीदारी और ऋण आदि के जरिये वित्त व्यवस्था करना शामिल है।