शशिकल को झटका, शीर्ष नेता पनीरसेल्वम के खेमे में आए
अन्नाद्रमुक के प्रिसिडियम अध्यक्ष ई. मदुसूदनन ओ पनीरसेल्वम के खेमे में आज यह कहते हुए आ गए कि वह पार्टी को बचाना चाहते हैं। उनके आने से मुख्यमंत्री के खेमे को बड़ी बढ़त मिली है। मदुसूदनन ने कहा, अन्नाद्रमुक की रक्षा करने के लिए हर किसी को ओपीएस (पनीरसेल्वम) के साथ आना चाहिए।