स्विटजरलैंड के जियानी इन्फैनटिनो ने फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। यूरोपीय गवर्निंग निकाय यूईएफए के 45 वर्षीय महासचिव इन्फैनटिनो स्विस एल्प्स में वलाइस क्षेत्र से फीफा के दूसरे अध्यक्ष हैं। ब्रिज के इन्फैनटिनो 79 वर्षीय ब्लाटर की जगह ली है जिनका कार्यकाल भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से सवालों के घेरे में आ गया था।
अपनी दुर्गति का एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए पाकिस्तान को विश्व कप के अपने दूसरे मैच में भी हार का मुंह देखना पड़ा। यह बदनुमा रिकॉर्ड इस मायने में कि एक ही रन पर पाकिस्तान के चार विकेट चटक चुके थे, विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। वेस्टइंडीज ने उसे 311 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 39 ओवर में 160 रन बनाकर धराशायी हो गई।