बॉमा कॉनेक्स्पो इंडिया में जुटे दुनियाभर का कंस्ट्रक्शन उद्योग
निर्माण (कंस्ट्रक्शन) सामग्री, मशीनरी, खनन मशीनों एवं निर्माण वाहन उद्योग को गुरुग्राम के हुडा ग्राउंड में छत के नीचे उपलब्ध कराया गया है। देश के सबसे बड़े कारोबार मेलों में से एक बॉमा कॉनेक्स्पो इंडिया 2016 का उद्घाटन सोमवार को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव गिरिश शंकर ने किया। इस मौके पर बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अविनाश एम पाटिल भी थे।