'तो मुलायम के घर के आगे आत्मदाह करूंगी'
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की रहने वाली नूरसबा ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह के घर के सामने आत्मदाह कर लेंगी। यही नहीं वह राष्ट्रपति भवन के सामने अपने मृत पति को मिले सभी पदक और सम्मान भी जला डालेंगी।