देवेंद्र झाझरिया ने परालम्पिक में स्वर्ण पदक जीता, मोदी ने दी बधाई
भालाफेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया परालम्पिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए जिन्होंने अपना ही विश्व रिकार्ड तोड़कर रियो खेलों में पीला तमगा जीता। एथेंस ओलंपिक 2004 में स्वर्ण पदक जीतने वाले देवेंद्र ने एफ 46 वर्ग में अपना ही विश्व रिकार्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता। देवेंद्र का पिछला रिकार्ड 62 .15 मीटर का था जो उन्होंने एथेंस ओलंपिक 2004 में बनाया था। यहां उन्होंने 63.97 मीटर का रिकार्ड बनाया।