13,860 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी का खुलासा करने के बाद गिरफ्तार हुए गुजराती व्यापारी महेश शाह को आयकर विभाग ने छोड़ दिया है। विभाग ने शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद घंटों पूछताछ की और शाह के बयान रिकॉर्ड किए। इसके बाद शाह को छोड़ दिया गया है और सोमवार को फिर आने के लिए कहा है।
सीबीआई ने वर्ष 2008 में किए गए तीन विमानों के सौदे में ब्राजील की कंपनी एंब्रायर से कथित तौर पर 57 लाख डॉलर से ज्यादा की रिश्वत लेने के मामले में ब्रिटेन के हथियार डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि ब्रिटेन निवासी प्रवासी भारतीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस व्यक्ति का नाम एजेंसी की जांच के दौरान एक अन्य रक्षा सौदे में भी सामने आया था।