हाकी लीगः नीलामी में फुएर्त्से सबसे महंगे, सरदार को कम दाम
जर्मनी के स्टार मिडफील्डर मौरित्ज फुएर्त्से गुरुवार हाकी इंडिया लीग के लिए हो रही नीलामी में पहले दौर में सबसे महंगे बिके जिन्हें 105000 डॉलर में कलिंगा लांसर्स ने खरीदा जबकि भारतीय कप्तान सरदार सिंह को अपेक्षाकृत कम कीमत (58000 डॉलर) मिली।