![आउटलुक की पत्रकार को मीडिया फैलोशिप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/547569a6cb85356f6a375c2bea6e73ec.jpg)
आउटलुक की पत्रकार को मीडिया फैलोशिप
भारत सरकार और यूएनडीपी ने 2015 की मीडिया फैलोशिप की घोषणा कर दी है। इस फैलोशिप के लिए पांच और पत्रकारों के साथ आउटलुक की पत्रकार को भी चुना गया है।
यह फैलोशिप आम लोगों में योजना के विकेंद्रीकरण के बारे में जागरूरकता पैदा करने के लिए दी जाती है।