Advertisement

आउटलुक की पत्रकार को मीडिया फैलोशिप

भारत सरकार और यूएनडीपी ने 2015 की मीडिया फैलोशिप की घोषणा कर दी है। इस फैलोशिप के लिए पांच और पत्रकारों के साथ आउटलुक की पत्रकार को भी चुना गया है। यह फैलोशिप आम लोगों में योजना के विकेंद्रीकरण के बारे में जागरूरकता पैदा करने के लिए दी जाती है।
आउटलुक की पत्रकार को मीडिया फैलोशिप

यह फैलोशिप विकेंद्रीकृत नियोजन पर काम करने के लिए दी गई है। 

इस फैलोशिप के लिए आउटलुक की पत्रकार पवित्रा एस रंगन का चयन हुआ है। यह फैलोशिप हर वर्ष मध्यप्रदेश और ओडिसा में काम करने के लिए पत्रकारों को दी जाती है।

नामों की घोषणा करते हुए जूरी के सदस्य बी के कुठियाला- कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल, मृणाल चैटर्जी- प्रोफेसर, भारतीय जनसंचार संस्थान, के एस सच्चिदानंद- स्थानीय संपादक, मलयाला मनोरमा और द वीक, निधि राजदान- व‌रिष्ठ संपादक, एनडीटीवी, इंदू पटनायक- संयुक्त सलाहकार (एमएलपी) नीति आयोग, राधिका कौल भूतड़ा-यूएन कॉर्डिनेशन सलाहकार और राजीव टिक्कू- निदेशक वन वर्ल्ड फाउंडेशन इंडिया ने पत्रकारों को बधाई दी।

छह में से तीन पत्रकारों- मुकेश कुमार केजरीवाल और हरिकृष्ण शर्मा (दैनिक जागरण), पवित्रा एस रंगन (आउटलुक) को मध्यप्रदेश पर काम करने के लिए चयनित किया गया है जबकि संदीप दास (द फाइनेंशियल एक्सप्रेस), राखी घोष (स्वतंत्र पत्रकार) और अतुल कुमार सिंह (हिंदुस्तान) ओडिशा में काम करना होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad