आेलंपिक में माननेनी नहीं पेस होंगे जोड़ीदार, एआईटीए ने बोपन्ना का आग्रह ठुकराया
अनुभवी लिएंडर पेस अपने सातवें ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने उन्हें पुरूष युगल स्पर्धा में रोहन बोपन्ना का जोड़ीदार बनाया है। बोपन्ना हालांकि साकेत मायनेनी के साथ जोड़ी बनाने के इच्छुक थे। पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये टीम की घोषणा करते हुए एआईटीए प्रमुख अनिल खन्ना ने कहा कि बोपन्ना मिश्रित युगल स्पर्धा में सानिया मिर्जा के साथ जोड़ी बनायेंगे क्योंकि महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने इसकी मांग की थी।महिलाओं की युगल स्पर्धा में सानिया की जोड़ीदार प्रार्थना थोम्बरे होंगी।