Advertisement

आेलंपिक में माननेनी नहीं पेस होंगे जोड़ीदार, एआईटीए ने बोपन्‍ना का आग्रह ठुकराया

अनुभवी लिएंडर पेस अपने सातवें ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने उन्हें पुरूष युगल स्पर्धा में रोहन बोपन्ना का जोड़ीदार बनाया है। बोपन्ना हालांकि साकेत मायनेनी के साथ जोड़ी बनाने के इच्छुक थे। पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये टीम की घोषणा करते हुए एआईटीए प्रमुख अनिल खन्ना ने कहा कि बोपन्ना मिश्रित युगल स्पर्धा में सानिया मिर्जा के साथ जोड़ी बनायेंगे क्योंकि महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने इसकी मांग की थी।महिलाओं की युगल स्पर्धा में सानिया की जोड़ीदार प्रार्थना थोम्बरे होंगी।
आेलंपिक में माननेनी नहीं पेस होंगे जोड़ीदार, एआईटीए ने बोपन्‍ना का आग्रह ठुकराया

उम्मीदों के अनुरूप एआईटीए ने बोपन्ना का मायनेनी को उनका जोड़ीदार बनाने का आग्रह ठुकरा दिया। एआईटीए ने कहा कि भारत की रियो ओलंपिक में पदक की सर्वश्रेष्ठ उम्मीद को देखते हुए उन्हें पेस के साथ जोड़ीदार बनाया गया है, जिन्होंने इस महीने के शुरू में फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल खिताब जीता है। खन्ना ने कहा, बोपन्ना ने चयनसमिति को इस बात के कारण भी बताये थे कि उन्हें ऐेसा क्यों लगता है कि साकेत बेहतर युगल जोड़ीदार होंगे। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वह देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। खन्ना ने कहा, बोपन्ना ने कल एआईटीए को पत्र लिखा था। लिएंडर और रोहन चार बार डेविस कप में एक साथ खेल चुके हैं और उनका रिकार्ड 2 - 2 का रहा है।

उन्होंने कहा, समिति ने भारतीय टेनिस के लिये ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की सर्वश्रेष्ठ उम्मीद का फैसला किया है जो लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना होंगे।खन्ना ने फिर बोपन्ना और सानिया की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग में पदक की सर्वश्रेष्ठ उम्मीद करार दिया।उन्होंने कहा, समिति ने रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा को मिश्रित युगल स्पर्धा में नामांकित करने का फैसला किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad