भीषण तूफान मैथ्यू अटलांटिक से फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है जिससे तटवर्ती शहरोें में 130 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने और मूसलाधार बारिश होने का खतरा है। कैरेबियाई क्षेत्र से होकर आ रहा और हैती में कम से कम 264 लोगों की जान लेने वाला श्रेणी चार का यह तूफान शुक्रवार तड़के दक्षिण पूर्व अमेरिका पहुंचेगा। अब तक इस तूफान से 339 की माैत हो चुकी है। अमेेरिका के फ्लोरिडा में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।