Advertisement

यू-ट्यूब घटना के बाद सुंदर पिचाई ने स्टाफ को लिखी भावुक चिट्ठी

कैलिफॉर्निया में यू-ट्यूब हेडक्वॉर्टर में एक महिला द्वारा की गई गोलीबारी के बाद गूगल के चीफ...
यू-ट्यूब घटना के बाद सुंदर पिचाई ने स्टाफ को लिखी भावुक चिट्ठी

कैलिफॉर्निया में यू-ट्यूब हेडक्वॉर्टर में एक महिला द्वारा की गई गोलीबारी के बाद गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव सुंदर पिचाई ने अपने स्टाफ को एक भावुक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में पिचाई ने इस घटना को 'अकल्पनीय दुखद घटना' बताया है। यू-ट्यूब की पैरंट कंपनी गूगल ही है।

यू-ट्यूब मुख्यालय पर हमले में 4 घायल

कैलिफॉर्निया के समयानुसार मंगलवार को यू-ट्यूब मुख्यालय पर एक महिला ने हमला कर दिया, जिसमें 4 लोग घायल हो गए और हमलावर महिला ने भी आत्महत्या कर ली।

इस घटना के बाद सुंदर पिचाई ने अपनी चिट्ठी में घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि 'दोपहर में, जब हमारे कर्मचारी लंच कर रहे थे, हमें सैन ब्रूनो के यू-ट्यूब दफ्तर में किसी शूटर के होने की जानकारी मिली। लेकिन हमारी सुरक्षा टीम और पुलिस ने मिलकर लोगों की सुरक्षा को प्रमुखता देते हुए बिल्डिंग खाली कराने का काम किया।'

सबसे अच्छी जानकारी जो मिली, वह थी स्थिति नियंत्रण में है

पिचाई ने आगे लिखा, 'सबसे अच्छी जानकारी जो हमें मिली, वह थी कि स्थिति नियंत्रण में है। ताजा जानकारी के मुताबिक, भारी मन से बता रहा हूं कि इस भयानक हिंसक कृत्य से 4 लोग घायल हो गए। ऐसे समय में हम इन लोगों को और उनके परिवार को समर्थन देने के लिए सबकुछ कर रहे हैं।'

समर्थन और प्रार्थना के लिए मैं सबका आभारी हूं

'इस दौरान लोगों द्वारा मिले समर्थन और प्रार्थना के लिए मैं सबका आभारी हूं। मैं खासतौर पर अपनी सिक्यॉरिटी टीम का आभारी हूं जिन्होंने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए त्वरित कार्रवाई की। मैं जानता हूं कि आपमें से कई लोग अभी भी सदमे में हैं। आने वाले दिनों में भी हमारे गूगल परिवार को इस अकल्पनीय त्रासदी से उबरने के लिए हमारा समर्थन मिलता रहेगा। चलिए, हम सब सुसान और यूट्यूब की पूरी टीम को अपना सहयोग देते हैं।'

यहां पढ़ें सुंदर पिचाई का स्टाफ को संदेश-

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad